Gulzar Shayari in Hindi : गुलाज़ार साहब भारत के सबसे लोकप्रिय लेखों में से एक हैं। इस्के अलाव, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माता और गीतकार।
गुलाज़ार साहब हिंदी और उर्दू में हज़ारों ख़ूबसूरत ग़ज़ल, शायरी, कविता, उद्धरन, अल्फ़ाज़ और कविताएं लिखते हैं। उनी बातें हर किसी के दिल को छू जाती हैं। आज हम गुलाज़ार साहब की कुछ दिल को छू लेने वाली शायरी यहाँ पर ले कर आये हैं ।
Best Gulzar Shayari in Hindi
गुलाज़ार साहब की कुछ दिल को छू लेने वाली शायरी यहाँ पर हम आप सब के लिए ले कर आये हैं जिन्हें आप अपने साथियों दोस्तों प्रेमियों के साथ शेयर कर सकते हैं | Like Facebook Page RPSC Portal
शायर बनना बहुत आसान हैं,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं।
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।
कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं।
रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई।
मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं,
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।
Main diya hoon! Meree dushmanee to sirph andhere se hain,
hava to bevajah hee mere khilaaph hain.
गुलाज़ार साहब कौन थे ?
गुलाज़ार साहब भारत के सबसे लोकप्रिय लेखों में से एक हैं। इसके अलाव, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माता और गीतकार।