Non TPS Area List in Rajasthan | नॉन टीएसपी एरिया Non TPS Area इन राजस्थान , नॉन टीएसपी एरिया क्या होता है? |
नॉन टीएसपी एरिया Non TPS Area एवं टीएसपी एरिया TPS Area में क्या अंतर होता है ?
भारत सरकार द्वारा पिछड़ी हुई जातियों को समृद्ध बनाने के लिए टीएसपी स्कीम लागू की गई। आदिवासी जातियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई इस योजना के बारे में ज्यादातर लोगों ने टीएसपी नाम सुनना तो जरूर है लेकिन पता नहीं है कि टीएसपी एंड नॉन टीएसपी क्या होता है?
टीएसपी एरिया होता है जिस एरिया में आदिवासी जातियां 50% से अधिक निवास करती है। टीएसपी एरिया के लोगों को उसी प्रकार फायदा मिलता है जिस प्रकार से एससी के लोगों को मिलता है एससी जातियों के लिए उपयुक्त होता है एवं टीएसपी क्षेत्र के लिए उपयोग किया जाता है। राजस्थान में टीएसपी के गांव की संख्या करीब 5700 है । राजस्थान में पिछले कुछ समय तक टीएसपी क्षेत्र में बांसवाड़ा डूंगरपुर पूर्ण एवं उदयपुर सिरोही प्रतापगढ़ गांव को भी शामिल किया गया था लेकिन अब सरकार इसका दायरा बढ़ाते हुए पाली राजसमंद चित्तौड़गढ़ सिरोही के भी कई गांव को क्षेत्र में जोड़ दिया है।
राजस्थान में टीएसपी एरिया में करीब एक करोड़ जनसंख्या निवास करती है। जो कि राजस्थान की कुल जनसंख्या का लगभग 12% भाग है। इसके अलावा अन्य पूरा राजस्थान नॉन टीएसपी में आता है , टीएसपी को लागू करने का उद्देश्य सिर्फ पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाना है।
टीएसपी एरिया के लोगों को कई अलग से योजनाओं में फायदा मिलता है एवं सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है।
नॉन टीएसपी एरिया इन राजस्थान | Non TPS Area List in Rajasthan
राजस्थान के बांसवाड़ा प्रतापगढ़ डूंगरपुर उदयपुर सिरोही पाली के कुछ गांवों को छोड़कर अन्य पूरा राजस्थान नॉन टीएसपी एरिया Non TPS Area है। राजस्थान में टीएसपी गांव 5697 है। जिसमें करीब एक करोड़ जनसंख्या निवास करती है।
- AJMER
- ALWAR
- BARAN
- BARMER
- BHARATPUR
- BHILWARA
- BIKANER
- BUNDI
- CHITTORGARH
- CHURU
- DAUSA
- DHOLPUR
- SRI GANGANAGAR
- HANUMANGARH
- JAIPUR
- JAISALMER
- JALORE
- JHALAWAR
- JHUNJHUNU
- JODHPUR
- KARAULI
- KOTA
- NAGAUR
- PALI
- RAJSAMAND
- SAWAIMADHOPUR
- SIKAR
- SIROHI
- TONK
- UDAIPUR
नॉन टीएसपी एरिया Non TPS Area क्या होता है ?
नॉन टीएसपी एरिया Non TPS Area वह एरिया है जिसमें 50% से कम आदिवासी पिछड़ी जातियां निवास करती हैं।
राजस्थान में टीएसपी एरिया कहां है?
राजस्थान में टीएसपी एरिया प्रतापगढ़ , डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर , चित्तौड़गढ़, पाली एवं सिरोही आदि जिलों के 5697 गांव है।