Pramukh Khoj | Khoj karta | Desh | उपकरण का नाम – खोज कर्ता – देश
🛑 इलेक्ट्रान -एम० जे० थॉमसन – इंगलैंड
🛑 परोट्रान – गोल्डस्टीन
🛑 परोटोन -ई. रदरफोर्ड – इंग्लैंड
🛑 नयुट्रान – जेम्स चैडविक – इंग्लैंड
🛑 साइक्लोट्रान – लारेन्स – अमेरिका
🛑 यरेनियम – मार्टिन क्लाप्रोथ – जर्मनी
🛑 नाभिक – रदरफोर्ड
🛑 नाभिकीय रिएक्टर – एनरिको फर्मी
🛑 ओजोन – शोनबीन – जर्मनी
🛑 साइकिल – जॉन के. मैकमिलन – स्कॉटलैण्ड
🛑 साइकिल टायर -जॉन डनलप – ब्रिटेन
🛑 मोटरसाइकिल – जी डैमलर – जर्मनी
🛑 सकूटर – जी. ब्राडशा ब्रिटेन
🛑 परमाणु संख्या – हेनरी मोसले – इंग्लैंड
🛑 परमाणु सिद्धान्त – जान डाल्टन – इंग्लैंड
🛑 परमाणु बम – ऑटो हान – इंगलैंड
🛑 परमाणु संरचना – नील बोहर व रदरफोर्ड –
🛑 रडियो टेलीग्राफी-डेविड एडवर्ड ह्यूज – ब्रिटेन
🛑 रडियो टेलीग्राफी – जी. मारकोनी – इटली
🛑 रडियो धर्मिता – एंटोइन बैक्वेरल – फ्रांस
🛑 रडियो सक्रियता – हेनरी बेकरल
🛑 रडियम – मैरी क्यूरी और पोयरी – फ्रांस
🛑 डायनामाइट – अल्फ्रेड नोबेल
🛑 पी. एच. स्केल – एस. पी. सोरेन्सन
🛑 हाइड्रोजन – हैनरी केवेन्डिश – इंग्लैंड
🛑 नाइट्रोजन – डनियल रदर फोर्ड – इंगलैंड
🛑 पलूटोनियम – जी. टी. सीबोर्ग – अमेरिका
🛑 मग्नीशियम – एस. हम्फ्री डेवी – इंग्लैंड
🛑 फोटोग्राफी (धातु में) – एल. डेंग्यूरे, जे. निप्से
🛑 फोटोग्राफी (कागज) -डब्ल्यू. फॉक्स टालबोट
🛑 फोटोग्राफी (फ़िल्म ) -जॉन कार्बट – अमेरिका
🛑 ऑक्सीजन – कार्ल विल्हेम श्ली, जोजेफ प्रीस्टली – स्वीडन (यूनाइटेड किंगडम)
🛑 अक्रिय गैस ऑर्गन – रैमज़े और रैले
🛑 थोरियम – बर्जीलियस
🛑 टलीविजन(मैकेनिकल) – जॉनलॉगी बेयर्ड – इंग्लैंड(ब्रिटेन
🛑 टलीविजन(इलेक्ट्रानिक)- पी. टी. फार्न्सबर्थ- अमेरिका
🛑 बरोमीटर – इवेंजलिस्ता टौरसेली – इटली
🛑 रल इंजन- जार्ज स्टीफेंसन- युनाइटेड किंगडम
🛑 भाप इंजन (कंडेंसर) – जेम्स वॉट – स्कॉटलैंड
🛑 भाप इंजन (पिस्टन) – धाम न्यूकोमेन – ब्रिटेन
🛑 डीजल इंजन – रुडॉल्फ कार्ल डीजल – जर्मनी
🛑 लोकोमोटिव रेल – रिचर्ड ट्रेकिथिक – ब्रिटेन
🛑 जट इंजन – सर फ्रैंक व्हिटले – इंगलैंड ( ब्रिटेन)
उपकरण /यंत्र और उनके उपयोग
1🔹 एक्सिलरोमीटर (Accelerometer):- वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र है।
2🔹 एक्युमुलेटर (Accumulator):- विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र है।
3🔹 एक्टिनोमीटर (Actinometer) :- सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र है।
4🔹 एयरोमीटर (Aerometer) :- वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र है।
5🔹 अल्टीमीटर (Altimeter) :- विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
6🔹 अमीटर (Ammeter) :- विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
7🔹 एनिमोमीटर (Anemometer) :- वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र है।
8🔹 एपिकायस्कोप (Apicoiscope):- अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने का काम आने उपकरण है।
9🔹 ऑडियोमीटर (Audiometer):- ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
10🔹 ऑडियोफोन (Audiophone):- सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण है।
11🔹 औरिस्कोप (Auriscope) :- कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र है।
12🔹 एवोमीटर (Avometer):- रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र है।
13🔹 बरोग्राफ (Barograph):- वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र
14🔹 बरोमीटर (Barometer):- वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र
15🔹 बोलोमीटर (Binoculars) :- वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र
16🔹 बोलोमीटर (Bolometer) :- ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र
17🔹 कलीपर्स (Callipers) :- बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र
18🔹 कलोरीमीटर (Calorimeter) :- ऊष्मा की मात्रा मापने का यंत्र
19🔹 कारबुरेटर (Carburator) :- अन्तःदहन पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण
20🔹 कार्डियोग्राम (Cardiogram) :- मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र
21🔹 कार्डियोग्राफ (Cardiograph) :- हृदय की गति को अभिलिखित करने वाला उपकरण
22🔹 कथेटोमीटर (Cathetometer) :- वैज्ञानिक प्रयोगों में ऊँचाई, स्तर आदि मापने वाला उपकरण
23🔹कथोड किरण नली (Cathode Ray Tube) :- इलेक्ट्रॉन आदि के उत्सर्जन में काम आने वाला नलीनुमा उपकरण
24🔹 करोनोमीटर (Chronometer) :- पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में प्रयुक्त उपकरण
25🔹कम्यूटेटर (Commutator):- विद्युत् प्रवाह की दिशा को बदलने वाला उपकरण / AC को DC में बदलने वाला उपकरण