Previous Years GK / GS Important Questions
प्रश्न 1– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?
उत्तर – सेल्यूलोज
प्रश्न 2– वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
उत्तर – जिरेन्टोलॉजी
प्रश्न 3– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्क है?
उत्तर – कैल्सियम का
प्रश्न 4– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर – विटामिन C
प्रश्न 5– ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है?
उत्तर – ऑडियोमीटर
प्रश्न 6– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
उत्तर – जीवाणु द्वारा
प्रश्न 7 – श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है?
उत्तर – बैंगनी
प्रश्न 8– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है?
उत्तर – फ्रीयोन
प्रश्न 9– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है?
उत्तर – लैक्टोबैसिलस
प्रश्न 10 – मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है?
उत्तर – प्रमस्तिष्क (Cerebrum)
11) गैसोहोल, गैसोलीन और इथेनॉल का मिश्रण है
12) पौधों को नाइट्रोजन नाइट्रेट के रूप में प्राप्त होती है
13) ओजोन परत पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है
14) गर्म करने पर अर्धचालक का प्रतिरोध कम होता है।
15) ट्यूब मैं सफेद रोशनी कैसे उत्पन्न होती है – फिलामेंट के गर्म होने से
16) बैटरी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है।
17) बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है।
18) बातचीत के दौरान दो व्यक्तियों द्वारा निर्मित आवाज का तहसील स्तर क्या होता है – लगभग 30 डेसीबल
19) एक पंखा गर्मी के मौसम के दौरान आराम की भावना पैदा करता है क्योंकि – आपका पसीना तेजी से सुखा देता है
20) लैक्टिक एसिड की उपस्थिति के कारण दही खट्टा होता है
Previous Years GK Important Questions
Q 01. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है ?
Ans. डेमोग्राफी
Q02. अस्थियों का अध्ययन है ?
Ans. आस्टियोलॉजी
Q03. सेलुलर और मॉलिकूलर जीव विज्ञान का केंद्र स्थित है ?
Ans. हैदराबाद में
Q04. सेंटर फॉर डी. एन. ए. फिंगर प्रिंट एंड डायनोस्टिक अवस्थित है ?
Ans. हैदराबाद में
General Science important Questions
- ब्लड कैंसर’ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है
- ल्यूकेमिया
- कैंसर के उपचार में किसका प्रयोग किया जाता है
- कीमोथेरेपी
- ‘मलेरिया परजीवी की कौन-सी अवस्था संक्रामक है
- स्पोरोजोआइट
- प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का परिणाम है
- मरास्मस
- लेप्रोसी बेसिलस की खोज किसने की थी
- हेन्सेन
- थैलासेमिया रोग प्रभावित करता है
- खून
- निद्रालु व्याधि रोग की वाहक है
- सेटसी मक्खी
- प्लाज्मा में जल का % होता है –
- 90%
- एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है
- शून्य
- एन्जाइम एक होता है – प्रोटीन
- गोल्डन चावल किसका प्रचुरतम स्त्रोत है
- विटामिन ए
- रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है
- विटामिन ए
- सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है
- सोयाबिन दाल
- किसी खिलाड़ी को तत्काल ऊर्जा के लिए दिया जाता है
- ग्लूकोज
- मानव शरीर में खून के शुद्धीकरण को कहा जाता है
- डायलेसिस
प्रश्न 1– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?
उत्तर – सेल्यूलोज
प्रश्न 2– वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
उत्तर – जिरेन्टोलॉजी
प्रश्न 3– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्क है?
उत्तर – कैल्सियम का
प्रश्न 4– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर – विटामिन C
प्रश्न 5– ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है?
उत्तर – ऑडियोमीटर
प्रश्न 6– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
उत्तर – जीवाणु द्वारा
प्रश्न 7 – श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है?
उत्तर – बैंगनी
प्रश्न 8– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है?
उत्तर – फ्रीयोन
प्रश्न 9– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है?
उत्तर – लैक्टोबैसिलस
प्रश्न 10 – मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है?
उत्तर – प्रमस्तिष्क (Cerebrum)
General Science important Questions
1:-आवेश(Charge):आवेश एक अदिश राशि है।
2:-आवेश का SI पद्धति में मात्रक ‘कुलाम’ होता है।
3:-आवेश का MKS पद्धति में मात्रक ” एम्पियर x सेकंड ” होता है।
4:-आवेश का CGS पद्धति में मात्रक: –
आवेश का स्थिर विद्युत मात्रक (esu) = स्टैट कुलाम
1 कूलाम = 3 x 109 स्टेट कुलाम
5:-आवेश का विद्युत चुम्बकीय मात्रक (emu) = एब कूलाम
एक कुलाम = 1/10 एब कुलाम
6:-आवेश का सबसे बड़ा मात्रक फैराडे होता है।
1 फैराडे = 96500 कुलाम
7:-आवेश का सबसे छोटा मात्रक ‘फ्रेंकलिन ‘ होता है।
एक फ्रेंकलिन = 1 esu या स्टेट कूलाम
8:-आवेश की विमा = [M0L0T1A1] होती है।